भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है जहाँ आज इस सीरीज के चौथे मुकाबले का चौथा दिन है। ये एक बत्टिंग पिच नज़र आ रही है जहाँ सभी बल्लेबाज़ यहाँ पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है और गेंदबाजों को विकेट चटकाने में काफी कठिनाई हो रही है।
इसी बीच अभी भारत के लिए एक बुरी खबर आई है जहाँ भारत के मिडल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को अभी कमर में निचे दर्द हो रही। उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद इसका शिकायत किया था जहाँ उन्होंने आज के दिन आराम करना का प्रेस किया है और उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल टीम उनका देख रेख कर रही है।
इसी के साथ अभी भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की है जहाँ शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली की अर्धशतक के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया एक स्कोर के करीब आते जा रही है। भारत की टीम चाहेगी की इस पारी के दौरान वो एक बड़ा स्कोर खडा करे और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट कर दे ताकि उन्हें जीतने का अवसर मिल पाए।
कल के दिन शुभमन गिल ने इतिहास रचा जहाँ उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक जड़ा है और एक ही साल में तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी बने है। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान 235 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली है जहाँ उनके शतक की भी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। इसी के साथ कल 14 महीने बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था।