साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर है जहाँ उन्हें 5 मैचो की टी20 सीरीज खेलनी है जिस मे से 4 मैच होगये है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। साउथ अफ्रीका ने पहले 2 मैच जीत कर सीरीज मे बढ़त बना ली थी हालांकि भरतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले 2 मैच अपने नाम करके सीरीज को बराबर कर दिया।
सीरीज का 5वा मैच बेंगलुरु मे खेला जाएगा जोकि इस सीरीज के विजेता को निर्धारित करेगा। इस सीरीज मे टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी और बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमरह। इनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जिसमे से कई खिलाड़ियों ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया है। विराट कोहली के नंबर 3 के जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा रहा है।
श्रेयस इस सीरीज मे नंबर 3 पर खेल रहे है हालांकि उन्होंने इस सीरीज मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और उनका प्रदर्शन अभी तक औसत दर्जे का ही रहा है। उनको खेलते हुए देख कर ऐसा लगता है वो अभी अपने पुरे टच मे नहीं है और उनको कुछ परेशानी भी हो रही है। वो अक्सर तेज़ गेंदबाजों को खेलने में असफल हो रहे है और उन्हें तेज़ गेंदबाजों का सामना करने में कठिनाई हो रही है।
इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने अपना बयान दिया है। उनसे जब पूछा गया की क्या अय्यर तेज़ गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे है उसपर उन्होंने जवाब दिया, उन्होंने कहा हाँ बिलकुल वो तेज़ गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे है और सिर्फ इस सीरीज मे नहीं बल्कि इस से पहले भी। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल मे भी जब कोई गेंदबाज़ 140 की गति से तेज़ गेंदबाजी करता था तो उनको कठिनाई होती थी।
उन्होंने कहा की इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी गिर जाता है और इसी कारण वो स्पिनर और माध्यम गति के तेज़ गेंदबाजों को खेलना पसंद करते है और अगर आप 140 की गति से धीमी गेंदबाजी करते है तो वो कंट्रोल मे नज़र आते है। इरफ़ान पठान के हिसाब से अय्यर को अपने गेम का एक एक चीज सही करना है वो वो है तेज़ गेंदबाज़ का सामना करना और खास करके तब जब गेंद उनके कंधे की तरफ आती है।
