भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल बड़ा ही खास रहने वाला है। इस वर्ष भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल इसके बाद एशिया कप और साथ ही भारत में ही विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर भारतीय टीम को बड़ी तैयारियां करनी होगी।
वही इन सब से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई उन खिलाड़ियों पर आईपीएल में खास नजर रखेगी तो आगे होने वाली आईसीसी टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभा सकते है। बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी काफी शख्त रहेगी।
इसी ही क्रम में भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर भी हाल ही में इंजर्ड हो गए थे। श्रेयस अय्यर इस समय एनसीए में है जहां उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए पीठ की सर्जरी नहीं कराने का फैसला लिया है।
श्रेयस अय्यर अगर अभी सर्जरी कराए तो वह एक लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो जाएंगे। लेकिन श्रेयस अय्यर विश्वकप को लेकर काफी गंभीर है इसलिए उन्होंने आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को त्यागते हुए अपने अगले लक्ष्य के रूप में ओडीआई विश्वकप को प्राथमिकता दी है। ऐसे में देखने लायक होगा की श्रेयस कब तक मैदान में वापसी करते है।
