भारतीय क्रिकेट टीम 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलने जा रही है। श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। अगर भारत न्यूजीलैंड को 3 मैचों की इस सीरीज में 3-0 से हारा देती है तो भारत आईसीसी की रैंकिंग में ओडीआई की नंबर 1 टीम बन जाएगी।
लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया और स्टार भारतीय बल्लेबाज चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने ट्वीट करतें हुए यह जानकारी दी है की भारतीय टीम के मध्य क्रम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए है।
बीसीसीआई ने युवा भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है। वही श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। वहां उनकी इस इंजरी की जांच होगी। श्रेयस अय्यर पीछले कुछ समय से ओडीआई में लगातार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करतें हुए आ रहे है।
टेस्ट में भी वह भारतीय टीम का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। वही हाल ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने 28, 28 और 38 रनो की पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया को जरूरत रहेगी। ऐसे में सभी यह आस कर रहे है की वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तक स्वस्थ हो जाए।
