कल खेल जगत ने फुटबॉल के महामंच फीफा विश्वकप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच एक दिल की धड़कने रोक देने वाला और दांतों तले उंगली दबा देने वाला मुकाबला देखने को मिला। पूरा खेल जगत अपनी सांसे रोक इस मुकाबले को देख रहा था और नतीजा भी वही हुआ जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे।
लियोनेल मैसी ने अपनी कप्तानी में टीम को कतर में 2 गोल दागे और अंत में यह मुकाबला 3-3 के साथ पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। जहां अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वही फ्रांस के लिए कायलियन मबापे ने भी फ्रांस के लिए तीनो गोल दागे और इतिहास रचा।
वही इस मुकाबले को देखकर फुटबॉल प्रेमी तो फुटबॉल प्रेमी अन्य खेल प्रेमी भी काफी रोमांचित हो गए। भारत से भी बहुत से फुटबॉल और क्रिकेट प्रेमियों ने भी इस मुकाबले का आनंद लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुबमन गिल और कुलदीप यादव जो की अभी बांग्लादेश के दौरे पर है भी इस मुकाबले के दीवाने हो गए।
भारतीय क्रिकेटर भी फुटबॉल के काफी दीवाने है और बांग्लादेश में भी क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल के समर्थक पाए जाते है। इस मैच के बाद कुलदीप यादव और शुबमन गिल मैसी के आगे झुकते हुए उनकी महानता को सलाम किया और सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड की।
