क्रिकेट खबर

शुबमन गिल के अद्भुत कैच ने फेरा “सिकंदर रजा” के किये पर पानी, एक कैच जिसने बदल दिया पूरा मैच, देखें वीडियो

शुबमन गिल

हरारे में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच खेला गया। इससे पहले कुल 2 मैच इन दोनों ही टीमों के बीच खेले जा चुके थे जिसे भारत ने जीता था। आज हुए इस अंतिम मैच को भी भारतीय टीम ने 13 रन से जीत लिया और जिम्बाब्वे का इस एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।

भारतीय टीम ने शुबमन गिल के शानदार शतक की बदौलत जिम्बाब्वे के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा की शतकीय पारी के दम पर 276 के स्कोर तक पहुँच पायी। उन्होंने आज 115 रन बनाए।

आपको बता दें कि इस मैच में एक वक़्त ऐसा भी आ गया था जब यह लगा कि अब यह मैच जिम्बाब्वे की टीम ही जीतेगी। 48वें ओवर के समाप्त होने के बाद जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में मात्र 17 रनों की आवश्यकता थी और यह संभव भी लग रहा था।

इसके पीछे की वजह थे सिकंदर रजा जो कि उस वक्त 114 रन बना कर खेल रहे थे। लेकिन 49वें में ओवर में आवेश खान की चौथी गेंद पर कड़ा प्रहार कर रजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को भेजने की कोशिश की पर गेंद बैट पर उतने अच्छे तरीके से आयी नहीं।

उसी क्षेत्र में मौजूद शुबमन गिल ने पहले दौड़ लगा कर अपने और गेंद के बीच की दूरी कम की और फिर हवा में शानदार छलांग लगाते हुए गेंद को कैच करने में सफल रहे। इस विकेट के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि अब यह मैच भारत के पक्ष में जा गिरी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top