लंबे समय तक आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और नई टीम गुजरात टाइटन्स के बारे में बात करते हुए काफी कुछ कहा है।
आपको बता दें कि पिछले आईपीएल से पहले वह गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल कर लिए गए थे। गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन था। गुजरात टाइटन्स के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स भी एक नयी टीम थी जिसने इसी आईपीएल से अपनी शुरुआत की है।
गुजरात टाइटन्स की कप्तानी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक को सौंपी गयी थी और शुबमन गिल इस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपना योगदान दे रहे थे। इस टीम ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीतने का कीर्तिमान भी रचा।
इसी के विषय में बात करते हुए शुबमन गिल ने यह कहा है कि वह खुश हैं कि कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसी वजह से वह गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल होने का फैसला कर पाए और बाद में आईपीएल की ट्रॉफी भी जीत पाने में कामयाब हो सके।
इसके अलावा हाल ही में शुबमन गिल ने भारतीय टीम की ओर से भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मौका मिलने का जबरदस्त फायदा उठाया है। अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रख पाते है तो जल्द ही विश्व के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज में शामिल हो जाएंगे इस बात में कोई शक नहीं है।
