भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त को 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से पटखनी दे दी। इस मुकाबले में शुबमन गिल और शिखर धवन भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने पहुँचे थे और दोनों अंत तक नाबाद रहे।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई जिसमें शुबमन गिल ने 82 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 81 रनों की कमाल की एक पारी खेली। इस मैच के समाप्त होने के बाद प्रसारणकर्ता एलन विलकिंस ने जब इंटरव्यू के लिए शुबमन गिल का नाम पुकारा तो वह उस जगह मौजूद ही नहीं थे।
जिसके बाद थोड़ा इन्तजार करते हुए एलन विलकिंस ने यह कहा कि “लगता है शुबमन गिल गायब हो गए”। दरअसल शुबमन गिल चेंजिंग रूम में थे और फिर जब उन्हें पता चला कि उन्हें इंटरव्यू के लिए ढूंढा जा रहा है तो वह भागते हुए मैदान में आये।
यह देख कर एलन विलकिंस ने कहा कि “जब तक लोग शुबमन गिल को ढूंढ रहे हैं… नहीं, वह रास्ते में हैं। लेकिन हम आपको यह बताना चाहते हैं कि उन्होंने आज कमाल के नाबाद 82 रन बनाए हैं”। उसके बाद शुबमन गिल दौड़ते हुए वहां पहुंचे और 1000 डॉलर्स का कैश प्राईज स्वीकार किया।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 19, 2022
आपको बता दें कि पिछले कुछ एकदिवसीय मैचों में शुबमन गिल कमाल का प्रदर्शन अपने बल्ले से दिखा रहे हैं। पिछले 4 एकदिवसीय मैचों में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो वह 64, 43, 98 और 82 का स्कोर लगातार बना चुके हैं।
