भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल साल 2023 में शानदार फॉर्म में है। आज भी उन्होंने अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस साल का तीसरा ओडीआई शतक जड़ दिया हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ओडीआई में गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और शतक जड़ा।
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में शुरूआत से ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार और आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। शुबमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 25 ओवर के अंदर ही 200 रनो की साझेदारी कर डाली।
शुबमन गिल ने इस मुकाबले में 78 गेंदों में 15 चौक और 5 छक्के जड़ते हुए 112 रनो की पारी खेली। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की एक बड़े ही खास रिकॉर्ड में बराबरी कर ली है। शुबमन गिल ने एक 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में बाबर आजम की बराबरी की है।
बाबर आजम ने 2016 में वेस्टिंडीज के खिलाफ एक तीन मैचों की सीरीज कुल 360 रन बनाए थे। आज की अपनी पारी के अंत के साथ गिल के नाम भी 3 मैचों में 360 रन रहे। वही इस वर्ष के अंत में ओडीआई विश्वकप से पहले भारतीय खिलाडिय़ों की ऐसी फॉर्म फैंस के लिए एक खुशी की बात है।
