जब बात विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की शुरू की जाती है तो वहां सचिन तेंदुलकर का नाम अपने आप आ जाता है। वह हैं ही इतने विशेष की उनके पैरों के नाख़ून की बराबरी कर पाना भी हर युवा बल्लेबाज का सपना होता है। लेकिन कुछ विशेष युवा बल्लेबाज अभी से ही सचिन के रिकॉर्ड्स के पीछे पड़ गए हैं।
शुबमन गिल और सचिन तेंदुलकर एक विशेष रिकॉर्ड के मामले में बिल्कुल एक दूसरे के साथ साथ हैं। दरअसल जब सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू किया था तब 7 पारियों के बाद उनके 351 रन थे।
युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुबमन गिल का भी एक सलामी बल्लेबाज के रूप में बिल्कुल यही हाल है। वह भी एकदिवसीय क्रिकेट की कुल 7 पारियों में भारत के सलामी बल्लेबाज बन कर मैदान में आ चुके हैं और उनके भी कुल 351 रन हैं।
इससे पहले भी कई चीजों पर गौर करते हुए क्रिकेट फैंस शुबमन गिल को सचिन तेंदुलकर से मिलता जुलता बता चुके हैं। देखना होगा कि आने वाले समय में शुबमन गिल सचिन की महानता के कितने करीब जा पाते हैं। फ़िलहाल तो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आए हुए कुछ ही समय हुआ है।
दूसरी ओर आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को 278 रनों का लक्ष्य मिला। फ़िलहाल भारत का स्कोर अच्छी गति से बढ़ रहा और संभवतः हम इस मैच को बड़ी आसानी से जीतने जा रहे।