शुबमन गिल भारत के एक उभरता हुआ सितारा है जो लगातार प्रदर्शन करके अपना नाम बनाते जा रहे है। अंडर 19 विश्व कप मे पहले उन्होंने अपनी क्षाप बनाई थी। इसके बाद आईपीएल मे भी उन्हें लगातार मैके मिले और उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर का भी अवार्ड जीता।
इतने अच्छे प्रदर्शन के कारण ही इस बार नई टीम गुजरात टाइटन्स ने उन्हें ड्राफ्ट मे ही ले लिया था और वो उनके भरोसे पर खड़े भी उतरे थे। पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल मे 91 रनो की कमाल की पारी खेल कर उन्होंने टीम को पहले ही सीजन मे आईपीएल का विजेता बना दिया।
इसी कारण इस बार जब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के दौरे पर नही थे तब उन्हें लगातार ओपन करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके पर चौका भी लगा दिया जब उन्होंने अपने तीनो मैच मे 64, 43 और 98 रन बनाए थे। उनके इस कमाल के प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज का भी अवार्ड मिला।
इसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है और जो बात पहले से हो रही थी वो भारत का भविष्य है उसमें और दम आगया है। हालांकि इतने अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अभी उन्हें टीम मे मौका नही मिल सकता है। अभी रोहित शर्मा के वापिस आते ही वो टीम से बाहर हो जाएंगे लेकिन आने वाले समय मे वो जरूर एक अच्छे बल्लेबाज़ बनेगे।
इसी चीज को लेकर अभी उन्होंने खुद बयान दिया है और कहा कि उन्हें विश्वास है कि अगर उन्हें लगातार मौके मिलेंगे तो वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे कर अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। उन्होंने आगे बोला कि उनको खुद के ऊपर पूरा भरोसा है और वो अपना 100 प्रतिसत दे रहे है और वो जल्द ही अपनी जगह टीम मे पक्की कर लेंगे।
