इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारिया शुरू हो चुकी है। कल सभी आईपीएल टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी। लेकिन आज आईपीएल इतिहास की एक सबसे बड़ी डील हुई है जिसमे मुम्बई इंडियन्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने आधिकारिक रूप से गुजरात टाइटंस को लगातार दो सीजन फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ से ऊपर की राशि देकर अपनी तरफ मिला लिया है। वही इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने एक और बड़ा और हैरान कर देने वाला फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन में अपने बैलेंस को बढ़ाने के लिए पीछले सीजन उनके लिए अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आरसीबी को 17 करोड़ रुपए की बड़ी राशि लेकर दे दिया है। इसके साथ आरसीबी की टीम ने अपनी स्क्वॉड में एक मजबूत खिलाड़ी को शामिल कर लिया है।
वही गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या के बाहर जाते है 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुबमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही आईपीएल 2024 के लिए फैंस के बीच एक रोमांच शुरू हो चुका है। ऐसे में देखने लायक होगा की गिल कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करते है।