इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे संस्करण में शामिल हुई टीम गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीजन में ही खिताब हासिल कर सबको हैरान कर दिया था। वही इसी बीच हाल ही में गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल और गुजरात टाइटंस के बीच ट्विटर पर कुछ ऐसी बातचीत हुई जिसे देखे सभी आईपीएल फैंस हैरान हो गए है।
दरअसल आज दोपहर ठीक 3 बजकर 57 मिनट पर गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने गिल को अलविदा कहा। गुजरात टाइटंस ने अपने ट्वीट में लिखा की ” आपके साथ हुई अबतक की यह यात्रा बहुत यादगार रही हैं। हम आपको आपके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते है।”
इस पोस्ट में उन्होंने गिल को मेंशन किया। गुजरात की इस पोस्ट के लगभग 15 मिनट बाद ही गिल ने इस पोस्ट का जवाब दिया। उन्होंने अपने जवाब में दो इमोजी का प्रयोग किया। उन्होंने एक आभार प्रकट करने वाले और एक दिल के इमोजी को इस पोस्ट के रिप्लाई में कमेंट किया।
अब इससे कुछ भी स्थिति साफ नहीं हो रही है की असल में हुआ क्या है। शुबमन गिल ऐसे खिलाड़ी भी नही है जिनको कोई भी टीम आसानी से जाने दे और उन्होंने गुजरात के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी मैच विनिंग पारियां भी खेली। हालांकि ऐसा हो सकता है की वह किसी अन्य टीम के संपर्क में हो और अगले आईपीएल सीजन उस टीम से खेलना चाहते है।
🤗❤️
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 17, 2022
ऐसे में यह खबर हर तरफ फैलने लगी है और फैंस अलग अलग अटकलें लगा रहे है। कोई कह रहा की गिल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जाएगा तो कोई यह कह रहा की गिल अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी करने वाले है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है की यह गुजरात टाइटंस और गिल मिलकर राजस्थान रॉयल्स की तरह कोई मजाक कर रहे हो।
ऐसे में अभी तो कुछ स्थिति साफ नहीं है लेकिन आगे देखने लायक होगा की यह एक मजाक ही है या फिर गिल ने कोई बड़ा फैसला ले लिया है। अगर यह सच होता भी है तो देखने लायक होगा की वह अगले सीजन किस टीम का हिस्सा रहेंगे।
Gill coming to CSK
— Div🦁 (@div_yumm) September 17, 2022
Gill Leaves Gt
— Mohammed Haniffa 🦁 (@Mohamedhanifa07) September 17, 2022
Jaddu Home Gujarat
High Chances For Trade or Getting in Auction 😱😭🥶 #Gill #Csk #Beast #Varisu #Gt pic.twitter.com/Fbh7r3pBCy
Gill following kkr it is a sign pic.twitter.com/nwwJ5ZeEMT
— Cricket With Me (@Cricketwithme15) September 17, 2022
