भारतीय टीम इस वक़्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शुबमन गिल पर आ पड़ी है। इस बल्लेबाज ने कई मौकों पर अपनी प्रतिभा से सभी को चौंकाया है।
लेकिन आने वाले समय में शुबमन गिल की बल्लेबाजी में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उनकी बल्लेबाजी हमें आज ही देखने को मिल जाती पर बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। लेकिन उससे पहले गिल में अपनी योजनाओं पर बात करते हुए कुछ बातें कहीं हैं।
इस विषय पर बात करते हुए शुबमन गिल ने कहा है कि उनकी कोशिश यही रहेगी कि वे डॉट बॉल कम से क़म खेलें और इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि चौकों और छक्कों के माध्यम से लगातार रन बनाना काफी आवश्यक है।
शुबमन गिल की इन बातों से यह साफ है कि हमें आने वाले मैचों में एक ज्यादा आक्रामक शुबमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। कुछ उसी प्रकार जैसे काफी पहले भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बैटिंग किया करते थे।
वैसे भी अभी टी20 विश्वकप में भारतीय ओपनर्स ने तेज गति से रन बना पाने के मामले में सभी फैन्स को निराश ही किया है तो ऐसे में अब यह आवश्यक है कि आने वाले समय में टीम के सभी सलामी बल्लेबाज अपनी आक्रमकता को बढ़ाएं। ताकि टीम को इससे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
