भारत और पाकिस्तान जब यह दोनो टीमें एक दूसरे के सामने क्रिकेट के मैदान पर होती है तो पूरा क्रिकेट जगत एक बार के लिए अपना दिल थामे बैठ जाता है। यह दोनो ही टीम एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी है और इनका मुकाबले में खिलाडियों से अधिक फैंस उत्सुक रहते है।
राजनीतिक कारणों के कारण इन दोनो टीमों की कोई सीरीज नही होती लेकिन जब यह दोनो ही टीम वर्ल्ड कप या अन्य किसी मौके पर एक दूसरे के सामने खेलती है तो उस समय का रोमांच अलग ही स्तर पर रहता है। भारत पाकिस्तान का मुकाबला किसी भी वर्ल्ड कप फाइनल से भी अधिक दबावभरा होता है।
इन दोनो टीमों के मुकाबले में खिलाडियों पर तो दबाव होता ही है साथ ही इन दोनो टीमों के मुकाबले में अंपायर्स पर भी बहुत दबाव होता है क्योंकि इन मुकाबलों में स्थिति बहुत नाजुक होती है और अंपायर्स द्वारा लिया गया कोई भी गलत फैसला बड़ा विवाद उत्पन्न कर सकता है।
हाल ही में पूर्व दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल ने एक अंपायर की इस मुकाबले में क्या स्थिति रहती है के बारे में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा की “भारत–पाकिस्तान के मुकाबले में आपके पास लोग मशीन गन खड़े हैं ऐसा माहौल रहता है और आपको एक राष्ट्रपति जितनी सुरक्षा अपने पास रखनी पड़ती है। आपको मैदान पर बना रहना होता है।”