बर्मिंगम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगतार मेडल्स जीत रहे है। इसी क्रम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी भारत का झंडा लहराने के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहेगी। आज भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ रहीं है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना और भारतीय ओपनर ने शुरुआत से ही इस मैच में पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। स्मृति मंधाना ने आतिशी शुरुआत करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया।
स्मृति मांधना ने अपने इस अर्धशतक के लिए 8 चौके और 2 छक्के जड़ें। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का अपना ही रिकार्ड तोड दिया। स्मृति ने यह अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में जड़ा इससे पहले उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
वही इस पारी के साथ वह कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा रन। बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई है। हालांकि की वह अपनी इस शानदार पारी को और बड़ी नही बना पाई और 32 गेंदों में 61 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिला दी है।
ऐसे में अब भारतीय टीम को इस बेहतरीन शुरुआत को एक मजबूत साझेदारी के साथ बड़े लक्ष्य में तब्दील कर जीत की तरफ बढ़ना चाहिए। वही स्मृति मंधाना की इस पारी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है।