टी20 विश्वकप के शुरू होने से एक दिन पहले आईसीसी का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें सभी 16 टीमों के कप्तानों ने भाग लिया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के ख़त्म होने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा को अकेले कैब में सामान रखवाते हुए और वहां से रवाना होते हुए देखा गया।
इस वीडियो में यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा के साथ कोई अन्य खिलाड़ी नहीं है बस वो हैं और सपोर्ट स्टाफ है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के ही एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था।
And have the footage of @ImRo45 to prove it. pic.twitter.com/3EKpqwDbGF
— Daniel Cherny (@DanielCherny) October 15, 2022
आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के ख़त्म होते ही टीम इंडिया ब्रिस्बेन के लिए उड़ान भर चुकी थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत 23 अक्टूबर को मैदान में उतरेगी लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के साथ इनका प्रैक्टिस मैच भी होने वाला है।
ये अभ्यास मैच गाबा में होने वाले हैं। इसके अलावा 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ जो भारत का अहम मुकाबला होने जा रहा है वो मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले का इंतजार विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं।
देखना होगा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत किस प्रकार से करती है। क्योंकि पाकिस्तान की टीम अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आती है और भारतीय टीम को अब पहले के मुकाबले इस टीम से अधिक चुनौतियाँ मिलने लगी हैं।