वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला तीसरे दिन के खेल के बाद मैच अब ऐसी स्थिति में आ पहुंचा है जहां से तीनों नतीजे संभव है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे विकेट जल्दी से जल्दी लेकर लक्ष्य को हासिल कर सकती है और ड्रॉ भी करा सकती है।
वही कल के दिन मैच में वापसी करने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। रहाणे, जडेजा और शार्दुल की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 296 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लिए।
सिराज और उमेश ने वार्नर और स्मिथ को पवेलियन रवाना किया तो वही सर रविंद्र जडेजा ने स्मिथ और हेड दोनो को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। वही सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों की इस वापसी के लिए कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय दिया।
ट्रेविश हेड के विकेट को लेकर रिकी पॉन्टिंग ने कहा की “रोहित शर्मा ने आज शानदार कप्तानी की और उन्होंने हेड का विकेट लेने के लिए एकदम सटीक फील्डिंग लगाई।” वही सौरव गांगुली ने कहा की “रोहित ने आज एक अच्छे कप्तान के रूप में गेंदबाजी को चलाया और काफी बेहतरीन फील्डिंग सजाई।”
