भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे खतरनाक और ताबरतोड़ टीमो मे से एक है और बीसीसीआई भी दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारतीय टीम ने हाल मे ही कमाल का प्रदर्शन लगातार किया है। अब टीम विदेशो मे भी जाकर लाजवाब खेल दिखाती है।
आईपीएल और लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट के कारण इंडियन टीम के पास काफी ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी है। वो लगातार आईपीएल और रणजी ट्रॉफी खेलते रहते है और खास करके के आईपीएल खेलने के कारण उन्हें बड़े लेवल पर प्रदर्शन करने का काफी अनुभव होता है।
इस वक़्त टीम मे इतनी गहराई है कि भारतीय टीम एक ही समय मे दो जगह खेल सकती है। ये काम भी अभी कुछ दिनों पहले हुआ था कि एक टीम आयरलैंड मे थी तो दुसरी टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई। हालांकि इसी चक्कर मे देखा जा रहा है कि हाल के ही समय मे भारतीय टीम के कई सारे कप्तान बने।
इसी साल 7 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कप्तानी करी है। उनमे विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर पंत और हार्दिक पांड्या का भी नाम है। इसी चीज को लेकर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय मे 7 कप्तानो का होना अच्छा तो नही है लेकिन ये कुछ अपरिहार्य कारणो के चलते हुआ है।