भारत ने समय के साथ साथ वर्ल्ड क्रिकेट को कई अच्छे कप्तान दिए है जिन्होंने लंबे समय तक दुनिया पर राज किया है और अपने प्रदर्शन और कप्तानी से सबके दिल मे अपनी अलग ही जगह बनाई है। अभी भी रोहित शर्मा कमाल की कप्तानी कर रहे है और बहुत अच्छे तरीके से टीम इंडिया को आगे लेकर जा रहे है।
उनकी कप्तानी में टीम काफी अच्छा खेल दिखा रही है और ऐसा काफी लंबे समय से होता आ रहा है। अभी बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी अपने ज़माने के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को बदला है क्यूंकि जब उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी तब टीम की स्थिति ठीक नही थी। उन्होंने एक युवा टीम को निखारा था।
हालांकि अभी कोलकता में हुए एक हुए इवेंट के दौरान सौरव ने धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की और कहा बिना किसी शक के धोनी सबसे अच्छे और बेस्ट कप्तानों में से एक है और उनके निर्णय बनाने की क्षमता की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि लीडरशिप है निर्णय बनाने की क्षमता।
उन्होंने आगे की जैसे धोनी ने 2011 के विश्वकप के फाइनल मे 5 नंबर पर आने का निर्णय लिया था और भारत को 28 साल बाद विश्वकप जितवाया था। उन्होंने उस दिन युवराज से पहले आकर एक शानदार पारी खेली थी और छक्के से मैच जितवाया था।
उन्होंने आगे हालांकि कहा कि कप्तानों की तुलना करना समय के साथ ये उचित नही है क्यूंकि वक़्त के साथ चीजे बदलती रहती है। उन्होंने कहा कि उनके समय मे क्रिकेट अलग था और अब का क्रिकेट अलग हो चुका है और कप्तानी समय के अनुसार होती है। उन्होंने कहा धोनी एक परफेक्ट कप्तान थे, कोहली का भी कप्तान के रूप मे रिकॉर्ड अच्छा है और रोहित भी काफी अच्छे से अभी टीम को चला रहे है।
