बीसीसीआई और सौरव गांगुली के बीच अब आधिकारिक रूप से दूरियां बन चुकी हैं और जल्द ही रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट बना दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली को ऐसा कोई पद मंजूर नहीं था जो प्रेसिडेंट की पोस्ट से नीची हो।
बीसीसीआई द्वारा उन्हें आईपीएल का चेयरमैन बनने का भी प्रस्ताव दिया गया जिसे सौरव गांगुली ने ठुकरा दिया। कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि सौरव गांगुली भविष्य में आईसीसी का चेयरमैन भी बन सकते हैं। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है।
बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि अब वह आईसीसी चेयरमैन के पोस्ट के लिए सौरव गांगुली का नाम आगे ही नहीं करेंगे। दूसरी ओर जय शाह बीसीसीआई के सेक्रेटरी बने रहेंगे और राजीव शुक्ला बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट के रोल में दिखेंगे।
अगले मंगलवार को इन पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं जो कि बस एक फॉर्मेलिटी ही होगी क्योंकि इन दावेदारों का विरोध करने वाला कोई नहीं है। देखना होगा कि सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी बीसीसीआई के प्रेजिडेंट के रोल में कितना अच्छा कर पाते हैं।
रोजर बिन्नी 1983 के विश्वकप विजेता टीम के सदस्य थे और अब 18 अक्टूबर को वह आधिकारिक रूप से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट का शपथ लेने जा रहे हैं। इसके अलावा अरुण धुमाल को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का हेड बनाया गया है।