क्रिकेट खबर

गांगुली ने तोड़ी चुपी, बताया राहुल द्रविड़ किस प्रकार हैं रवि शास्त्री से अलग, कौन हैं बेहतर कोच

रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम दिन प्रति दिन और बेहतर होते जा रही हैं और अब हम विदेशो में भी जाकर अपना दबदबा दिखा रहे हैं। पिछले कुछ सालो में बाहर जाकर वाइट बॉल की सीरीज तो जीती ही हैं मगर पिछले साल इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया मे जाकर दुबारा टेस्ट सीरीज जीता और इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से लीड मे हैं।

इस चीज के लिए बहुत सी चीजे जिमेदार हैं जिसने भारतीय क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुँचया हैं। इसी मे टीम के कोच का रोल बढ़ जाता हैं । टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री थे जिनके कार्यकाल में भारत ने विदेशी दौरो में अपना परचम पहराया। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि उनका कार्यकाल खतम हो गया था।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को कोच बनाया था और तबसे वो भारतीय टीम की कोचिंग कर डर हिं और इस से पहले वो एनसीए के हेड थे जहा वहा रह कर उन्होंने बहुत से युवाओ खिलाड़ियों को तराशा हैं और और उन्हे बड़ा खिलाड़ी बनाया हैं। हालांकि इस बात की चर्चा होते रहती हैं की शास्त्री और द्रविड़ में ज्यादा अच्छा कोच कौन हैं।

इसी चीज को लेकर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा की दोना बिल्कुल अलग ही तरह के कोच हैं और एक थोड़ा अग्रेसिव थे वही कोई अपना का शांति से करके चला जाएगा और दो सफल इंसान का तरीका हमेशा एक ही नही होता।

उन्होंने आगे कहा की वो एक एक अच्छे कोच हैं जितने अच्छे बल्लेबाज वो थे। वो कोच के तौर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे जैसे उन्होंने सालों तक अपनी बल्लेबाजी से करा हैं। वो भी गलतिया करेंगे जैसे सब करते हैं मगर वो इन गलतियो को जल्द ही सुधार लेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top