भारत के आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर एक स्पेशल मैच।की घोषणा हुई है जिसमे पुराने दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे और उनको देखने के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है। अपने पुराने हीरो को देखने की सबको इच्छा होती है।
इसी की डेट की अब घोषणहो गयी है जहाँ इंडियन महाराजा की टीम का सामना रेस्ट ऑफ दी वर्ल्ड से 15 सिंतबर को होगा। इयोन मोर्गन रेस्ट ऑफ दी वर्ल्ड का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे जिन्होंने हाल ही मे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। इनके साथ इस टीम मे कैलिस, जयसूर्या, मुरलीधरन, डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी होंगे।
वही सौरव गांगुली भारत की टीम का नेतृत्व करेंगे जोकि अभी बीसीसीआई के प्रेसिडेंट है। वो भारत के पूर्व कप्तान भी रहे है जिनकी कप्तानी मे टीम ने अपना रुख ही बदल दिया और उन्होंने अपने कप्तानी के अंदर टीम को काफी अच्छे से बनाया था। उन्हें भारत के सबसे अच्छे कप्तानो मे से एक माना जाता है।
इसी के साथ उनके साथ पहले खेल चुके वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी है। भारत सरकार ने इस मैच की खुद गुज़ारिश की थी और ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा। अभी चल रहे इंग्लैंड मे घरेलू क्रिकेट और लीग के कारण बड़े खिलाड़ी की उपलब्धता पर शक था लेकिन बीसीसीआई ने ये संभव करवा दिया है।
