आज ओडीआई विश्वकप के एक और महत्वपूर्ण मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 190 रनो से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वही न्यूजीलैंड की इस करारी हार से पाकिस्तानी टीम को बड़ा फायदा हुआ है।
न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए गए 357 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 167 रनो पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए रस्सी वेन डायर दुससे और क्विंटन डि कॉक ने शानदार पारियां खेलते हुए शतक जड़े। वही मिलर ने भी आतिशी अर्धशतक जड़ा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की डेरी मिचल ने अंतिम समय तक टिक कर एक अद्भुत 60 रनो की पारी खेल थोड़ी लाज रख ली अन्यथा न्यूजीलैंड की यह हार बेहद ही शर्मशार करके रख देने वाली होती। वही अब न्यूजीलैंड को अपने बचे हुए मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा नही तो वह सेमीफाइनल से चूक भी सकते है।
वही न्यूजीलैंड की इस हार ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीमों के लिए उम्मीद जगा दी है। पाकिस्तान की टीम जिसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से ही है और वह उन्हें बड़े अंतराल से हराती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब होगी। वही अगर अफ़गानिस्तान की टीम अपने अगले मुकाबलों में रन रेट बेहतर कर लेगी तो उसकी उम्मीद भी बनी रहेगी।