इंडियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन सफलता पूर्वक समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 टी 20 मुकाबलों की सीरीज की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम में इस बार बहुत से युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू करेंगे जिन्होंने इस वर्ष के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक। उमरान मलिक ने इस बार अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया और इस वर्ष के आईपीएल का इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी अपने नाम किया। साथ ही उमरान ने आईपीएल में खेले 14 मुकाबलों मे 22 विकेट झटके।
उमरान मलिक की गति ही उनकी पहचान बन चुकी है। उमरान मलिक 150 से अधिक की गति से गेंदबाजी आसानी से करते है। ऐसे में साउथ अफ्रीका में उनकी यह गति भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और वह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान कर सकते है।
इस विषय में जब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को पूछा गया तो उन्होंने कहा की “हमारी टीम को अधिक तेज गेंदबाजों से ज्यादा समस्या नहीं होगी क्योंकि हम ऐसे तेज़ गेंदबाजो के साथ ही खेलते है जो नियमित तौर पर 150 से अधिक की गति से गेंदबाज़ी करते है। वैसे कोई भी बल्लेबाज 150 की गति की गेंदों का सामना करना नही चाहेगा। हालांकि उमरान के पास एक विशेष कौशल है और अपने आईपीएल के प्रदर्शन को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी दोहरा सकते है।”