टी 20 विश्वकप का यह संस्करण अबतक का सबसे रोमांचक संस्करण माना जा रहा है। आज ग्रुप स्टेज के अंतिम दिन भी यह निश्चित नहीं हो पाया की कौनसी टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में ग्रुप बी से पहुंचेगी। आज एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया जिसकी किसी ने आश भी नही की थी।
आज नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी 20 विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम कल तक आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचती हुई नजर आ रही थी लेकिन आज नीदरलैंड की टीम मैदान पर अलग अंदाज में उतरी।
आज नीदरलैंड के साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान के फैंस की उम्मीद भी जुड़ी थी और उन्होंने उनकी उम्मीद को बरकरार रखा। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज 25 से अधिक रन नही बना पाया और यह टीम जो की सब अनुमान लगा रहे थे की सेमीफाइनल तक पहुंचेगी अब बाहर हो गई। नीदरलैंड ने यह मुकाबला 18 रनो से जीता और इस जीत में उनके गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस जीत के साथ भारतीय टीम टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई तो वही दूसरी और पाकिस्तान की टीम और बांग्लादेश की टीम के बीच होने वाले अगले मुकाबले में से जो टीम जीतेगी वह भारत के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में अब इस विश्वकप में बहुत रोमांच बढ़ गया और भारत पाकिस्तान के फाइनल की संभावना बढ़ गई।
