बुधवार को इंग्लैड और साउथ अफ्रीका के बीच एक बड़ा ही रोमांचक और आतिशी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनो ही टीमों द्वारा आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया। वही इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को को एक नया काबिल खिलाड़ी मिला जिसने अपने पहले ही मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
हम बात कर रहें हैं साउथ अफ्रीका के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स की जिन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ही इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ सबको हैरान कर दिया। साथ ही उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत वह साउथ अफ्रीका के लिए अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है।
उन्होंने क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया जो की उनसे पहले सबसे कम आयु में साउथ अफ्रीका के लिए अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। स्टब्स ने इस मुकाबले मे सिर्फ 28 गेंदों में 72 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में सिर्फ 2 चौके और 8 छक्के जड़े। लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 234 रन बना डाले। जॉनी बेयरस्टो ने 90, मोइन अली ने 52 तो वही डेविड मलान ने 43 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने भी आतिशी पारियां खेली लेकिन वह जीत नहीं दर्ज कर पाए। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने फैंस का दिल जीत लिया।
