क्रिकेट खबर

पुजारा-पृथ्वी-सूर्या-सरफराज सब हुए ढेर हनुमा विहारी निकलें सवा शेर; सितारों से सजी वेस्ट जोन की टीम को 75 रनो से हारकर रचा इतिहास

हनुमा विहारी

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की एक प्रमुख लीग दुलीप ट्रॉफी में आज फाइनल मुकाबले में साउथ जोन की टीम ने हनुमा विहारी की कप्तानी में इतिहास रचते हुए 14वी बार दुलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में साउथ जोन के खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। कप्तान हनुमा विहारी ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। वही तिलक वर्मा ने 23 रनो का योगदान दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए वेस्ट जोन को सिर्फ 146 रनो पर ऑल आउट कर दिया। पृथ्वी शॉ ने 65 रन बनाए लेकिन अन्य खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, पुजारा, सरफराज खान आदि फ्लॉप रहे।

विधवत कवेरपा ने 7 विकेट झटके। इसके बाद एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम के बल्लेबाजों ने 230 रन जोड़े और 298 का लक्ष्य रखा। लेकिन साउथ जोन के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस रोमांचक मुकाबले में 75 रनो से जीत दर्ज कर ली।

वेस्ट जोन के कप्तान की 95 रनो की पारी और अंतिम पारी में सरफराज खान की 48 रनो की पारी व्यर्थ चली गई। वही साउथ जोन के लिए वसूल कौशिक ने और आर साई किशोर ने अंतिम पारी में 4-4 विकेट लिए। विधवत कवेरपा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top