कल भारत और आयरलैंड के बीच हुए पहले टी20 मैच में उस वक़्त हद हो गयी जब आयरलैंड की गेंदबाजी के वक़्त भुवनेश्वर कुमार ने एक गेंद फेंकी और स्पीड गन/रडार गन ने उस गेंद की स्पीड 201km/h की दिखा दी।
इस गति को देखने के बाद इस पर ध्यान देने वाले तमाम प्रशंसक हैरान रह गए और उन्हें अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था। बाद में फिर यह स्पीड थोड़ी सी और बढ़ गयी और टीवी स्क्रीन पर 208km/h की गति दिखाई देने लग गयी।
WORLD RECORD❗
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) June 26, 2022
bhuvneshwar kumar delivered a ball at 201 KMPH. Fastest ball of cricket history. Sheering pace from bhuvi 🔥#IREvIND #indvsire pic.twitter.com/sz3JDz1Vzu
इस घटना के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर बहुत ही मजेदार प्रतिक्रियाएं दी और स्पीड गन की इस लापरवाही का जम कर मजाक उड़ाया। आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के उपकप्तान की भी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पहले टी20 मैच को भारत ने आसानी से जीतते हुए इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से दीपक हूडा ने ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए।
उन्होंने मात्र 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 11 गेंदों में तेज 26 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
यजुवेंद्र चहल को उनकी कंजूसी भरी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया है। भारत और आयरलैंड का अगला और आखिरी टी20 मैच अब कल 28 जून को खेला जाने वाला है।