भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम ने सात साल के लंबे समय के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। वह 2015 से ही ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग का हिस्सा थे और स्पिन गेंदबाजी के कोच के रूप में सक्रीय थे।
अब जा कर उन्होंने आरसीबी की टीम पर अच्छे से ध्यान देने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीराम का इस समय ऑस्ट्रेलियन टीम का साथ छोड़ना कंगारुओं के लिए एक झटके के जैसा है क्योंकि अगले साल ऑस्ट्रेलियन टीम भारत के दौरे पर आ रही है।
श्रीराम ने इस विषय पर कहा है कि इस टीम के साथ 7 साल बिताने के बाद वह बड़े ही भारी मन से अपने सहायक कोच की भूमिका का त्याग करते हुए विदा ले रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस पद को छोड़ने का यह ही सही वक्त है और आने वाले 2 विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम के पास अभी पर्याप्त समय है।
देखना होगा कि टाटा आईपीएल में आरसीबी की टीम के साथ जुड़ने के बाद श्रीराम इस टीम के कितने काम आ पाते हैं क्योंकि आरसीबी हर साल अपने हिसाब से कोई कमी नहीं छोड़ती है ट्रॉफी जीतने के लिए लेकिन फिर भी उनके खेल और उनके नसीब में कोई न कोई कमी रह ही जाती है।
उम्मीद है कि श्रीराम के इस टीम के साथ जुड़ने के बाद इस टीम की किस्मत में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएँगे और शायद यह टीम आईपीएल के अगले सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीत पाने में कामयाब हो जाए।