भारतीय टीम कुछ ही हफ़्तों के बाद टी20 विश्वकप में सक्रीय दिखेगी और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए स्क्वाड की भी घोषणा हो चुकी है। इस स्क्वाड में संजू सैमसन को जगह ना मिलने पर फैन्स काफी नाराज थे और कई मौकों पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की।
संजू सैमसन को यूं बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर कई क्रिकेट विशेषज्ञ भी अपनी टिप्पणी दे चुके हैं। हालांकि इस बार पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीसंत ने भी इस विषय पर कुछ बातें कहीं हैं और संजू सैमसन को एक बड़ी जरुरी सलाह भी दे डाली है।
श्रीसंत ने कहा कि “सैमसन को निरंतरता से प्रदर्शन करना पड़ेगा। मैं खुद केरल से हूँ और वह मेरे अंदर खेल चुके हैं, मैं हमेशा उनका भला ही चाहता आया हूँ। आईपीएल में खेलने से उन्हें पैसा और नाम मिल जाएगा पर इसके आगे जाने के लिए उन्हें फर्स्ट क्लास मैच भी खेलने होंगे और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा”।
“जिस दौर से सैमसन गुजर रहे हैं उस दौर में किसी भी क्रिकेटर के लिए यह जरुरी है कि वह अपने राज्य की टीम की ओर से खेले और विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी इत्यादि जैसी सीरीज जीतने में टीम की मदद करे। सैमसन अगर ऐसा करते हैं केरल के कई अन्य क्रिकेटर के पास भी ऊपर जाने का मौका होगा”।
श्रीसंत ने यह भी बताया है कि इस बारे में उन्होंने खुद संजू सैमसन से बातचीत भी की है। देखना होगा कि क्या वाकई संजू सैमसन घरेलु क्रिकेट की ओर दोबारा अपना रुख करते हैं या नहीं और अगर वह ऐसा करते भी हैं तो इससे उन्हें भविष्य में कितनी मदद मिलती है।