भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जो भारत का 2007 टी–20 विश्वकप और 2011 विश्वकप में भारत की विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा रहे एस श्रीसंत ने बुधवार को 9 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास से घोषणा कर दी।
एस श्रीसंत आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के कारण बैन होने के बाद पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर थे।
श्रीसंत ने आईपीएल 2022 के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
श्रीसंत के सन्यास की घोषणा के बाद बहुत से पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर ने उन्हें आने वाले समय में उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा एस श्रीसंत की तारीफ की और आने वाले समय के लिए कामना की।
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी और श्रीसंत के साथ की एक तस्वीर शेयर की और लिखा की “मैंने आपको हमेशा एक टैलेंटेड गेंदबाज के रूप में माना है। भारत का एक लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए में आपको बधाई देता हूं। आपकी दूसरी पारी के लिए आपको बेस्ट ऑफ़ लक।”
इस पोस्ट का जवाब भी एस श्रीसंत ने बहुत ही सुन्दर शब्दों में दिया। श्रीसंत ने लिखा की “मेरी हमेशा से यही इच्छा थी की मे आपके साथ खेलूं। आपके अंतिम मैच में आपके साथ टीम का हिस्सा होने और साथ ही आपके साथ खड़ा होना जब आप अपने हाथो में विश्वकप थामे हुए थे मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे बेशकीमती पलो में से एक था।”
