आईपीएल

आईपीएल मेगा नीलामी में श्रीसंत को नही मिला कोई टीम; बाद में गाना गाते हुए किया वीडियो शेयर

श्रीसंत

हाल में ही आयोजीत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन सम्पन हुआ जिसमे कुल 204 खिलाड़ी खरीदे गए | सारी टीमो ने अपने स्क्वाड को मजबूत करने के लिए जम कर पैसे बहाए और कई बेहतेरीन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शमिल भी किया | 108 ऐसे खिलाड़ी थे जीने इस बार 1 करोड़ से उपरे की बिड प्राप्त हुई |

हालांकि इस ऑक्शन में कई सरे ऐसे खिलाड़ी थे जो किसी भी फ्रैंचाइज़ी का झुकाब अपने तरफ आकर्षित नहीं पाए जिस कारन बहुत से खिलाड़ी इस बार भी बिना बीके हुए रह गए | इनमे से एक ध्यान देने बाला नाम श्रीसंत का भी था जो की पिछले दो साल से अपना नाम ऑक्शन में डाल रहे है मगर कोई भी टीम उनमे रूचि नही दिखा रही हैं |


इस बार भी उन्होंने आपना नाम ऑक्शन के लिए डाला था और और फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बनाने में भी सक्छ्म हो गए थे मगर जब ऑक्शन शुरू हुई तो उनका नाम ही नहीं आया क्युकी फ्रैंचाइज़ी से उनके शोर्ट लिस्टेड खिलाडियों के नाम मांगे गए जिनमे वो इंट्रेस्टेड हो और उन्ही खिलाड़ियों को एक्सेलरेटेड सेट में लाया गया |


श्रीसंत मैच फिक्सिंग के कारन लम्बे समय से क्रिकेट से बहार रहे हैं मगर पिछले साल उनपर से बन हटा दिया गया था जिसके कारन अब वो अलग अलग टूर्नामेंट में पार्टीसिपेट कर सकते हैं इसी कारन वो अपना नाम आईपीएल ऑक्शन के लिए दे रहे हैं | वो अभी केरला की रणजी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और आने बाले मैचेस में वो खेलते नज़र आयंगे |


उन्होंने ऑक्शन के बाद एक विडियो शेयर किया जिसमे वो प्रसिद हिंदी गाने रुक जाना नहीं को गाते हुए नज़र आये और इससे द्वारा वो कहना चाहते थे की वो इन सभी चीजो से रुकेंगे नहीं और खुद को बेहतर बनाने की कोशीश करते रहेंगे ताकि आगे वो फिर से प्रयास कर पाए और सफल हो |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top