एशिया कप में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ जहां अफगानिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर हार गई और एशिया कप 2023 से बाहर हो गई। वही श्रीलंका की टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर गई। लेकिन यह मैच इतना रोमांचक रहा जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 292 रनो का लक्ष्य दिया। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। अगर अफगानिस्तान को सुपर 4 में एंट्री चाहिए थी तो उन्हें यह लक्ष्य 37.1 ओवर से पहले पहले हासिल करना था। लेकिन मैच को देख कर ऐसा लगा की अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की इसकी पूरी जानकारी नहीं थी।
अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेली। सबसे ज्यादा धूम मोहम्मद नबी ने मचाई जिन्होने सिर्फ 32 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़ 65 रन बना डाले। 35.4 ओवर्स तक अफगानिस्तान की टीम 276 रन बना चुकी थी और अगली 9 गेंदों में 16 रन चाहिए थे और मैदान पर राशिद खान भी मौजूद थे।
अंतिम समय में जब अफगानिस्तान को 38वे ओवर की पहली गेंद पर 3 रन चाहिए थे तो उसी गेंद पर मुजीब उर रहमान कैच थमा बैठे। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस विकेट के साथ यह उम्मीद छोड़ दी थी की वह अब क्वालीफाई नही कर सकते लेकिन ऐसा नहीं था।
अगर अफगानिस्तान की टीम अगली 3 गेंदों अर्थात 37.4 ओवर तक एक छक्का जड़ने में सफल हो पाती तो वह क्वालीफाई कर जाती। यहां तक अगर वह 37.5वी गेंद पर एक छक्का जड़ पाते तो अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम की रन रेट बराबर हो जाती और इसके बाद टॉस से यह निर्णय होता की अगले राउंड में कौनसी टीम जाएगी। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी इस बात से अंजान थे और किसी ने भी उन्हें यह नहीं बताया।