श्रीलंका क्रिकेट जो की पीछले कुछ सालों से बेहद कमजोर प्रदर्शन कर रहा था अब एक युवा और मजबूत टीम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुनः अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गया है। श्रीलंका की टीम ने स्टार खिलाड़ीयो से सजी हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम को दिल की धड़कन रोकदेने वाले मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला श्रीलंका ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर पांच रन बचाकर जीत लिया और 30 सालो के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतते हुए पुनः इतिहास रच दिया।
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी यह देख कर काफी लोग हैरान थे लेकिन श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 258 रन बनाए। श्रीलंका के लिए युवा चरित असलांका ने बेहतरी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।
असलांका ने 110 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनका साथ धनंजय डी सिल्वा ने दिया जिन्होने 60 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया में डेविड वार्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पाया। डेविड वार्नर के लिए भी फैंस को बुरा लगा और वह 99 रनो पर अपना विकेट गंवा दिया।
इसके बाद अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनो की जरूरत थी। स्ट्राइक पर मौजूद मैथ्यू कुहनेमान ने 5 गेंदों पर 14 रन बनाए लेकिन अंतिम गेंद पर 5 रनो की जरूरत थी और वह आउट हो गए। इस प्रकार श्रीलंका यह रोमांचक मुकाबला जीत गई। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रीलंका के इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी।
Vintage srilanka is back…💪 https://t.co/svFZYS700u
— MRM Rifthy (@rifthymrm) June 21, 2022
What a match and what a series this has been. Happy for Sri Lanka fans, they deserved this victory.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) June 21, 2022
Whatta win it was!!💙 Well done boys. Feeling So Proud!!🇱🇰@OfficialSLC | #SLvsAUS pic.twitter.com/PF6yzvgeQ8
— 𝐀𝐚𝐥𝐢𝐲𝐚𝐡 | 𝑯𝑩𝑫 𝒕𝒉𝒂𝒍𝒂𝒑𝒂𝒕𝒉𝒚!❤️ (@Aaliya_Zain5) June 21, 2022
