श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हार थमा कर उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया है और खुद सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये दोनों ही टीमो के लिए एक करो या मरो वाला मैच था जिसमे श्रीलंका ने 2 विकेट से मैच जीत लिया जोकि अंतिम ओवर तक गया था।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था और बांग्लादेश के बल्लेबाजो ने तगड़ी बल्लेबाज़ी की थी और सभी ने मिलकर आज तेज़ पारी खेली और टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुँचाया। सभी के 30-40 रनो की पारी के बदौलत टीम ने बोर्ड पर 183 रन जड़ दिए थे जोकि बांग्लादेश का एशिया कप में सर्वाधिक स्कोर है।
चेज़ करने उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली और 45 रनो की ओपनिंग साझेदारी करी लेकिन उसके बाद टीम एक एक करके विकेट खोते चली गई और मैच अंत मे जाकर बहुत करीब होगया। इसके बाद जब करुणारत्ने भी आउट हो गए थे तब श्रीलंका ने उम्मीद भी छोड़ दी होगी क्यूंकि उसके बाद बस गेंदबाज़ ही बचे थे।
हालांकि आसिथा फर्नान्डो के इरादे ही अलग थे और उन्होंने 19वे ओवर के अंतिम बॉल पर चौका मार कर मैच श्रीलंका के तरफ झुका दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में पहली बॉल पर महिष ने सिंगल दिया और उन्होंने दूसरी बॉल पर एक और चौका मारा। तीसरी बॉल पर उन्होंने ग्राउंड की तरफ मारा और दो रन भागे लेकिन गेंदबाज़ ने नो बॉल फेक दी थी और इसी कारण श्रीलंका मैच जीत गयी थी।
इसके बाद श्रीलंका के सारे खिलाड़ी सेलेब्रेट करने लगे और पूरी श्रीलंकाई टीम में खुशी का माहौल था जहाँ सभी खिलाड़ी मैदान के तरफ भी दौर रहे थे और उन्होंने फर्नान्डो का गला लग कर अभिनंदन किया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाड़ी चामिका करुणारत्ने ने अपने हाथ से साँप जैसा आकार बनाया और कुछ क्षण के लिए वो नागिन डांस करते भी दिखे जिसकी शुरुआत बांग्लादेश की ही टीम ने निधाहस ट्रॉफी में की थी।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 1, 2022
That celebration though
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) September 1, 2022pic.twitter.com/5rHKTtjT1R
