टी 20 क्रिकेट, क्रिकेट के सबसे रोमांचक फॉर्मेट में से एक है। लगभग हर टी 20 मुकाबले में खिलाड़ियों के द्वारा फैंस का भरपूर मनोरंजन किया जाता है। इस फॉर्मेट के बहुत से मुकाबलों में अंतिम गेंद तक यह कह पाना संभव नहीं होता की कौनसी टीम यह मुकाबला जीतेगी।
ऐसा ही एक दिल की धड़कने रोक देने वाला मुकाबला टी 20 विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुआ जिसमे श्रीलंका के कप्तान दासून शानुका की आतिशी पारी ने श्रीलंका को हारते हुए दिख रहे मुकाबले में एक अविश्वशनीय और शानदार जीत दर्ज करके सबको हैरान कर दिया।
तीन मैचों की इस सीरीज के पहले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थीं और तीसरे मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं पा रहा था।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रीलंका के कप्तान दासून शानाका ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने धीमी शुरुआत की और अपनी पहली 12 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। लेकिन उसके बाद उनके द्वारा खेली गई अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 48 रन जड़ डाले।
श्रीलंका को अंतिम 3 ओवर्स में 59 रनों की जरूरत थी।और जो नामुमकिन सा लग रहा था को कप्तान दानूस शनाका ने अपनी आतिशी पारी से सफल बना डाला। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस ने शनाका की इस पारी की तारीफ की।
