श्रीलंका के टी20 विश्वकप का सफर समाप्त हो गया है जहाँ उन्हें कल इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद घर वापिस जाना पड़ रहा है। हालांकि अभी उनकी टीम के तरफ से एक काफी बड़ी खबर आ रही है जहाँ उनके खिलाड़ी दनुष्का गुणातिलक रेप के चार्ज में अरेस्ट हुए है।
वो चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हख गए थे और टीम ने उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर भी लिया था। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में ही रुक गए थे और अब उन्हें रेप के इल्जाम में पुलिस ने पकड़ा है ऐसा कई सूत्रों का मानना है।
ये खबर अभी तक ऑफिसियल महि हुई है लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि उनको छोड़ कर बाकी श्रीलंका की टीम वापिस घर के लिए भी रवाना हो गई है। पुलिस ने जो स्टेटमेंट दी है उसके हिसाब से ये घटना 2 नवंबर को ही हुई थी।
उन्होंने किसी का नाम बिना लिए हुए बताया कि पहले दोनो के बीच डेटिंग साइट पर बात चीत हुई और उसके बाद दोनो मिलने गए थे जिसके बाद ही लड़के ने लड़की को वहाँ पर परेशान करने की कोशिश की है।
ये श्रीलंका के बल्लेबाज पर काफी बड़ा इल्जाम है और ये देखने वालीबात होगी कि इस चीज निर्णय कब आता है वही ये भी अभी तक पक्का नही है कि ये इलजाज़ झूठे है या सच है। वही अभी श्रीलंका बोर्ड को भी इस चीज पर निणर्य लेना है।
