श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 39 रनो और एक पारी से हरा डाला। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।
लेकिन सबसे बेहतरीन और हैरान कर देने वाला प्रदर्शन रहा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे प्रभात जयसूर्या का। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में फंसाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सुर्खिया बटौरी।
प्रभात जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 118 रन देकर 6 विकेट झटके तो वही दूसरी पारी में सिर्फ 59 रन देकर 6 विकेट झटके और मजबूत ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त करते हुए जीत दर्ज की और दोनो पारियों में 5 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रभात जयसूर्या के इस प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गज और फैंस काफी हैरान और खुश हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पूल बांधे। वही अपने इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। वही दिनेश चांदीमल को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
A brilliant victory for Sri Lanka 🇱🇰 well played! Jayasuriya on fire with the ball. Congrats lads! #SLvAUS
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) July 11, 2022
A week ago, 30-year-old Prabath Jayasuriya would have thought his chance of playing Tests may have come & gone. Today he sits proudly as the man with the 4th best Test match figures on debut in cricket history. He hasn’t stopped smiling & his phone hasn’t stopped ringing #SLvAus pic.twitter.com/eZzKM4BOAo
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) July 11, 2022
