महिला टीम के बीच अभी एशिया कप 2022 खेला जा रहा है जो इस बार बांग्लादेश में आयोजित किया गया है और इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमो ने हिस्सा लिया है जो इस टूर्नामेंट को काफी रोमांचक बनाता है।
अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में आ गया है जहाँ अब सेमीफइनल खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान ने 5 मैच जीत कर टॉप 2 में फिनिश किया था वही उनके साथ श्रीलंका और थाईलैंड ने भी सेमीफइनल के लिए क्वालिफई किया था।
भारत और थाईलैंड के बीच पहला सेमीफइनल खेला गया था जिसमे भारत ने आसान सी जीत हासिल कर के 74 रनो से फाइनल में जगह बना ली थी। वही अभी श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफइनल खेला गया जिसमें एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 1 रन की जीत हासिल कर ली है।
इस मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और माधवी के 35 रनो की पारी की मदद से श्रीलंका ने 122 रन बना डाले थे और ये एक थोड़ा सा कम स्कोर था और पाकितान के लिए ये टारगेट आसान होने वाली थी।
वही टारगेट का पीछा करते हुए महरूफ ने 42 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और अंत के ओवर में जाकर उन्हें 9 रनो की जरूरत थी लेकिन पाकिस्तान 1 रन से मैच हार गई। अंतिम बॉल पर 3 रन चाहिए थे और बल्लेबाज़ ने कवर के ऊपर से शार्ट मारना चाहा लेकिन वो कवर को पार नही कर पाई और मात्र 1 रन ले पाई जिस कारण पाकिस्तान एक रन सड़ मैच जीत गई।