भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के. श्रीकांत ने भारतीय टी20 टीम के भविष्य के बारे में और 2024 के टी20 वर्ल्डकप के बारे में बात करते हुए काफी कुछ कह दिया है जिसके बाद उन्हें भारी संख्या में फैन्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। आपको बता दें कि श्रीकांत 1983 में विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं।
उनका कहना है कि अगर वो सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन होते तो 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप तक हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बना देते और फिर उनके अनुसार एक फ्रेश टीम का निर्माण करते जो 2024 में कार्य को आराम से अंजाम दे सके।
श्रीकांत के अनुसार इस वक़्त भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा कोई अन्य काबिल खिलाड़ी नहीं है जिसे टी20 टीम की कप्तानी दी जानी चाहिए। हालांकि उनकी इस बात में दम भी है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में, विशेषकर आईपीएल में हार्दिक इस बात को साबित भी कर चुके हैं।
गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करते हुए उन्होंने जिस मानसिकता से आईपीएल की ट्रॉफी तक अपनी टीम को पहुँचाया और उसे जीता, उससे यह साबित होता है कि उनमें कप्तान बनने लायक हर खूबी मौजूद है। 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या ही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
दूसरी तरफ के श्रीकांत की यह बात भी सही है कि अब समय आ गया है कि एक फ्रेश टी20 टीम का निर्माण किया जाना चाहिए जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह मिले। ठीक ऐसा ही कुछ महेंद्र सिंह धोनी ने भी किया था जब वह कप्तान बनाए गए थे। बाद में जाकर वह आईसीसी की हर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर बैठे।
