एशिया के ताज को अपने सर पर पहनने के लिए टीमों के बीच जंग के दूसरे मुकाबले में पीछले एशिया कप की विजेता तुम श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज कर लिया है। इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया।
गेंदबाजी में श्रीलंका की टीम के लिए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए धोनी की कप्तानी में खेलते हुए सभी को प्रभावित करने वाले मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा ने शानदार गेंदबाजी की। पथिराना ने 4 तो वही तीक्ष्णा ने 2 विकेट लिए। वही बांग्लादेश की टीम के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ नजमुल शांतो ने अच्छी बल्लेबाजी की।
नजमुल हुसैन शांत्तो ने 89 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक का आंकड़ा नहीं छू पाया और बांग्लादेश की टीम सिर्फ 164 रनो पर ढेर हो गई। इसके बाद श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को ज्यादा मौका नही देते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
श्रीलंका की टीम के लिए बल्लेबाजी में सदीरा समाविकेरमा ने 54 रनो की तो वही चरित असलांका ने नाबाद 62 रनो की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। ऐसे में अब देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबले में श्रीलंका कैसा प्रदर्शन करेगी। वही फैंस को सबसे अधिक 2 सितंबर का इंतजार है जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने होगी।