एशियन क्रिकेट कौंसिल के द्वारा सितम्बर के महीने में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जाएगा तो वर्ल्ड कप की शुरुआत से कुछ पहले ही होगा और ये वर्ल्ड कप की तैयारी में काफी ज्यादा अहम रोल निभाएगा। हालाँकि इस साल के एशिया कप को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडियन एक्सप्रेस के खबर के अनुसार इस बार का एशिया कप अब पाकिस्तान के जगह श्रीलंका के द्वारा होस्ट किया जाएगा। श्रीलंका की टीम ही पिछली एशिया कप की विजेता है जहाँ उन्होंने पाकिस्तान को दुबई के मैदान में फाइनल में हरा कर खिताब अपने नाम किया था।
ये बात की चर्चा उस समय से ही चल रही है जब बीसीसीआई के पप्रेसिडेंट जय शाह ने बयान दिया था की भारतीय टीम एशिया कप को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी। वही बाकी देशो ने भी इसमें हाल ही समर्थन जताया है और इसी कारण अब एशिया कप पाकिस्तान के बाहर ही होस्ट किया जाएगा।
इसके लिए काफी ज्यादा देश भी विकल्प के तौर पर मौजूद है क्यूंकि श्रीलंका समेत अफ़ग़ानिस्तान और बंगलादेश भी इस टूर्नामेंट को होस्ट कर सकती है। इसी के साथ युएई भी एक विकल्प है लेकिन वहा पर पिछले बार खिलाडियों को परेशानी का सामना करना पडा था जिस कारण इस बार शायद वहा पर होस्ट नहीं किया जाएगा।
इसी कारण सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका ही सही विकल्प सामने निकल कर आ रहा है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा करने के बाद पाकिस्तान के भाग लेने पर सवाल बना हुआ है क्यूंकि वो लगातार इस चीज का विरोध कर रहे है और ये भी धमकी दे रहे है की अगर पाकिस्तान में एशिया कप नही हुआ तो वो एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे।
