हर्षल पटेल अभी भारत के टी20 टीम के प्रमुख गेंदबाज़ बने हुए थे और भारतीय गेंदबाज़ी उनके ऊपर काफी निर्भर भी करती थी। आईपीएल 2021 मे शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने अपना नाम बनाया था। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम मे भी मौका मिला।
आईपीएल 2021 मे उन्होंने आरसीबी के तरफ से खेलते हुए पर्पल कप जीता था और 14.34 के औसत ने उन्होंने 32 विकेट चटकाई थे। इसके बाद आईपीएल 2022 मे उन्होंने 18 वीकेटे भी चटकाई थी। भारत की तरफ से खेलते हुए 17 मैच मे उन्होंने 23 वीकेटे भी चटकाई है।
नवंबर मे टी20 विश्वकप भी होना वाला है और भारतीय टीम अभी उसी की तैयारी मे जुटी हुई है। इस से पहले एशिया कप शुरू होने वाला है और 27 अगस्त को पहला मैच है। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है।
हालांकि एशिया कप से पहले अभी खबर आ रही है कि साइड स्ट्रेन होने के कारण हर्षल पटेल एशिया कप से बाहर हो गए है। ये खबर की चर्चा पहले से ही हो रही रही मगर आज ये न्यूज़ ऑफिसियल होगयी है। इसके बाद टी20 विश्वकप के शुरूवाती मैचो में लिए भी शायद वो उपलब्ध नही हो पाएंगे।
टीम इस बार अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी और इस वर्ल्ड कप मे ट्रॉफी जीत कर अपने लंबे ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करना चाहेंगे। पिछले वर्ल्ड कप मे टीमग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी मगर इस बार टीम काफी परिश्रम कर कर रही है और सभी को उम्मीद है वो अच्छा करेंगे।