कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रनो से मात दी। राजस्थान रॉयल्स के द्वारा दिए गए 203 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में सिर्फ 170 रन ही बना पाई।
लेकिन जीतने फैंस सीएसके की हार से दुःखी नही हुए उतना दुःख उन्हे इस बात का हुआ की वह महेंद्र सिंह धोनी को एक अंतिम बार उनके पसंदीदा मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए नही देख पाए। कल के मुकाबले में एमएस धोनी को बल्लेबाजी करने का अवसर नही मिला जिस कारण फैंस काफी नाखुश हुए।
वही मैच के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नही करने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा की ” हमारे द्वारा निश्चित की गई भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अजिंक्य रहाणे हमारे लिए तीसरे नंबर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हम फिनिशर और पावर हिटर बल्लेबाजों को पहले भेज उन चीजों में छेड़छाड़ नही करेंगे जो सही चल रही हैं।’
वही ड्वेन ब्रावो ने भी धोनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नही करने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा की “धोनी अंत में फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करना चाहते है। हर कोई उससे ऊपर बल्लेबाजी कर रहा है जडेजा, रायडू और दूबे को वह लोग अधिक से अधिक अवसर देना चाहता है। धोनी सिर्फ फिनिशिंग भूमिका निभाकर खुश हैं।”
