भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के बीच 9 फरवरी से एक बड़ी और महत्वपूर्ण सीरीज शुरू होने जा रही है जिसका सभी क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह सीरीज दोनो ही टीमों के लिए बड़ा महत्व रखती है और इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है।
भारतीय टीम ने पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही हरकार गाबा का घमंड भी तोड़ा था और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की विजेता भी रही थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पीछले कुछ वर्षो में भारतीय टीम अपना दबदबा बनाए हुई है। इस वर्ष भी भारतीय टीम अपने घर में यह सिरीज जीतना चाहेगी।
इसके अलावा भी भारतीय टीम के लिए यह सीरीज जीतना बेहद जरुरी इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी और वह भी भारत को भारत में ही हराकर।
इसे लेकर स्टीव स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ इस सीरीज के महत्वत्ता बताते हुए कहा की “अगर हम भारत को भारत में ही हराने में सक्षम हो जाते है तो यह हमारे लिए एशेज जीतने से भी बड़ी उपलब्धि होगी।” ऐसे में यह बात ये सिद्ध करती है की यह सिरीज दोनो टीमों के लिए कितना महत्व रखती है।
