ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक और इस युग के फैब 4 खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए है। स्टीव स्मिथ जो की पीछले लगभग 18 महीनो से एक भी शतक नही जड़ पा रहे थे श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।
स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के प्रथम दिन 196 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का 28वा शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ उन्होंने फैब 4 खिलाड़ियों में विराट कोहली को पछाड़ जो रूट की बराबरी कर ली। विराट के नाम अभी भी टेस्ट में 27 शतक है।
स्टीव स्मिथ ने अपना अंतिम टेस्ट शतक भारत के खिलाफ जनवरी 2021 में सिडनी में लगाया था। इसके बाद से ही वह टेस्ट में शतक नही लगा पा रहे थे। लेकिन अब उन्होंने शतक लगाकर इस सूखे को खत्म किया। इस शतक के साथ वह 28 शतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।
स्टीव स्मिथ ने यह शतक 151 पारियों में लगाया। इससे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने 72 पारियों में 28 शतक तो वही सचिन तेंदुलकर ने 144 पारियों में 28 शतक लगाए थे। स्मिथ के अलावा आज मार्नुस लाबुसचंगे ने भी आज शतक जड़ा। ऐसे में देखने लायक होगा की विराट कोहली अपना अगला शतक कब तक लगा पाएंगे।