भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पहले दिन 327 रनो पर 3 विकेट गंवाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ट्रेविश हेड के बाद अब स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ दिया है।
स्टीव स्मिथ ने अपना यह शतक 229 गेंदों में 16 चौके जड़ते हुए लगाया। उनके साथ ट्रेविश हेड ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 का आंकड़ा पार किया और 174 गेंदों में 163 रनो की पारी खेल अपना विकेट गंवाया। उनको सिराज ने अपना शिकार बनाया।
यह स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 8 साल पहले 2015 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। ऐसे में अब अगर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करनी है तो आगे आने वाले बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना होगा।
ऐसे में अब यह देखने लायक होगा की क्या हेड के विकेट के बाद भारतीय टीम स्टीव स्मिथ को आउट करके मैच में वापसी कर पाती है या नही। अगर भारत को आईसीसी ट्रॉफी के काल को खत्म करना है तो बल्लेबाजों को भी अब बड़ी पारियां खेलनी होगी।