इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम आपस में भिड़ रही हैं। हर मैच के तरह इस मुकाबले में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। क्रिकेट के मुकाबलों में जितनी महत्त्वता गेंदबाजी और बल्लेबाजी की होती है उतनी ही महत्वता फील्डिंग की भी होती है। अक्सर ऐसा देखा जाता है फील्डर्स द्वारा लिए गए कैच और रन आउट मैच का रुख बदल देते।
ऐसा ही एक कैच आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल जो की इससे पहले पंजाब किंग्स के ही कप्तान थे अपनी पूर्व टीम के नए कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट करने के लिए लिया। मयंक अग्रवाल ने चमिरा के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था अगली दो गेंदों के डॉट जाने पर वह चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे।
मयंक अग्रवाल ने अच्छा शॉट भी खेला लेकिन केएल राहुल ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में बेहतरीन कैच लपका। मयंक अग्रवाल ने 17 गेंदों पर 25 रनो की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। अग्रवाल की पारी में 2 चौके और दो छक्के शामिल थे।
#LSGvsPBKS pic.twitter.com/t4MB77FyjN
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) April 29, 2022
वही अगर बात करे मैच की तो लखनऊ द्वारा दिए गए 154 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब के ऊपर 20 रनो से जीत दर्ज की ।