पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यह कहा है कि अगर विराट कोहली के साथ उन्हें 20 मिनट बिताने का मौका मिले तो वह विराट कोहली की सबसे बड़ी परेशानी को दूर कर सकते हैं। जाहिर है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनके आउट होने का तरीका भी हर दफ़ा लगभग एक जैसा ही होता है।
इसी विषय में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा है कि “मैं विराट कोहली के संग अगर 20 मिनट के लिए बात कर पाता तो उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास करता। मैं गारंटी के साथ नही कह सकता कि मेरी सलाह उनके कितने काम आएगी लेकिन ऑफ़ स्टंप की लाइन से विराट कोहली को जो समस्या आ रही है मैं उस बारे में उन्हें जरूर कुछ बताता”।
सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि वह खुद एक सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं और उन्हें भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था इसलिए उन्हें पता है कि यहां पर कौन सी चीजें मददगार साबित हो सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार चौथे और पांचवें स्टंप की गेंदों से परेशान हो रहे हैं और लगभग हर गेंदबाज यहीं पर गेंद डाल कर उनका विकेट चटकाने की कोशिश करता है जिसमें वह कई बार सफल भी होता है।
देखना होगा कि विराट कोहली अपनी इस परेशानी का हल कब ढूंढ पाते हैं और इसके लिए वह कौन सा तरीका अपनाते हैं। आगे आने वाले समय में कई मुख्य टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाना है इसलिए उनका फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए आवश्यक है।